बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, FIR दर्ज - औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना

ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही महिला से मनचलों ने किया रेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : Nov 3, 2022, 7:59 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में एक ट्यूटर के साथ दुष्कर्म (Molestation With Teacher)का मामला प्रकाश में आया है. वारदात के बाद से आरोपी की ओर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वारदात औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Aurangabad Mufassil Police Station) का है. आरोपी के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना के बिहटा में विवाहिता के साथ गैंगरेप, तीन आरोपियों के खिलाफ FIR

"आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा"- कुमकुम कुमारी, महिला थानाध्यक्ष

ट्यूशन पढ़ाकर साइकिल से घर लौट रही थी पीड़िताःपीड़िता ने बताया कि वे ट्यूशन पढ़ाकर साइकिल से घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में आरोपी ने साइकिल रोक दी और सुनसान जगह पर ले जाकर गलत काम को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी की ओर से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. वारादात के इलाके में आरोपी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाय.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो महीने बाद वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details