बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 7 दिनों से लापता छात्र का शव बरामद, हत्या की आशंका - शव को गड्ढे में फेंक दिया

घटना के बारे में मृतक के परिजनों का कहना है कि रौशन राज विगत 5 सितंबर की सुबह रौशन राज मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था. देर रात तक वापस नहीं आने के बाद नगर थाना को लिखित सूचना दी थी. लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला सका था.

औरंगाबाद
लापता छात्र का शव बरामद

By

Published : Dec 13, 2019, 12:48 PM IST

औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक युवक का शव एक गड्ढे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रौशन राज के रूप में हुई. शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

गड्ढे से बरामद हुआ था शव
बताया जा रहा है कि मृतक रौशन राज के शव विगत 5 सितंबर से लापता था. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया था. रौशन राज को पुलिस पिछले 7 दिनों से तलाश कर रही थी. जिसके बाद रघुनंदन बिगहा गांव के पास ग्रामीणों ने अज्ञात शव के देखकर पुलिस को सूचना दी थी.

नगर थाना क्षेत्र से लापता छात्र का शव बरामद

5 सितंबर से था लापता
घटना के बारे में मृतक के परिजन राकेश सिंह बताते है कि विगत 5 सितंबर की सुबह रौशन राज मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था. देर रात तक वापस नहीं आने के बाद नगर थाना को लिखित सूचना दी थी. लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला सका था.

रवि भूषण, इंस्पेक्टर नगर थाना

पुलिस कर रही मामले की छानबीन
इस मामले पर नगर थाना के इंस्पेक्टर रवि भूषण ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और स्वजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को गड्ढे में फेंक दिया था. फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछें होंगें. इधर, अपने लाल को समय से पूर्व खोने पर परिजनों का रो-रो कर काफी बुरा हाल है. हत्या से गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details