औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में सामूहिक दुष्कर्म (Misdeed) कर एक महिला की हत्या (Murder) कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रफीगंज पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में मृत महिला का शव एक गांव के पास धान के खेत से बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर महिला की हत्या, जांच में जुटी डॉग स्क्वायड टीम
मृत महिला फेसर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और जीविका समूह में बतौर सीएम कार्य करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
लेकिन, अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने शव को अस्पताल के मेन गेट पर रखकर उसे जाम कर दिया और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया और मामले की सघनता से जांच किये जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हो सका.