औरंगाबाद: बारुण थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला बोल दिया. जिसके बाद बीच-बचाव करने के लिए व्यक्ति का बेटा बदमाशों से उलझ गया. इस दौरान अपराधियों ने युवक को चाकू घोंप दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
औरंगाबाद: बदमाशों ने युवक को चाकू घोंपकर किया घायल - चाकू से हमला
बारुण थाना क्षेत्र में चाकू से लैस बदमाशों ने एक युवक पर हमला बोल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल की पहचान अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर की है फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर बारुण थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सदर अस्पताल में जाकर घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल जारी है जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.