औरंगाबाद: जिले के चौधरी बीघा गांव में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित होकर तोड़-फोड़ करने लगे. बताया गया कि लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, और मामले के जांच में जुट गई है.
औरंगाबाद में नाबालिग की गला दबाकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने की तोड़-फोड़ - bihar news
लोगों का कहना है कि युवक की हत्या टेंट के कपड़े से गला दबाकर की गई है. हालांकि अभी हत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद गांव वालों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया.
गला दबाकर की गई युवक की हत्या
दरअसल, पूरा मामला जिले के सलैया थाना क्षेत्र के चौधरी बीघा गांव का है. यहां के चौरसिया टेंट हाउस के गोदाम में एक युवक का शव पाया गया. बताया गया है कि मृत युवक का नाम रोहित था. लोगों का कहना है कि युवक की हत्या टेंट के कपड़े से गला दबाकर की गई है. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना के बाद गांव वालों ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ किया.
नाराज लोगों ने किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार सहित सलैया थाना, मदनपुर थाना और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. हंगामा को बढ़ता देख जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से अभी इनकार कर दिया है. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.