औरंगाबाद : बिहार केऔरंगाबाद में सड़क हादसा का मामला सामने आया है. दरअसल, मंत्री श्रवण कुमार के काफिले में शामिल एक एस्काॅर्ट गाड़ी नहर में असंतुलित होकर पलट गई. यह घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पटना से सड़क मार्ग से ही दाउदनगर होते हुए किसी कार्यक्रम में शामिल होने डेहरी ऑन सोन जा रहे थे. इसी दौरान तेजपुरा के पास स्थित नहर में उनके काफिले में शामिल एक एस्काॅर्ट गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी.
सड़क किनारे नहर में पलटी स्काॅट गाड़ी : प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार पटना से सड़क मार्ग से डेहरी जा रहे थे. दाउदनगर से वे पटना कैनाल का रास्ता पकड़ कर आगे जा रहे थे. इसी दौरान तेजपुरा गांव के पास गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में एस्काॅर्ट वाहन में मौजूद 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. तत्काल सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया. वहां दो दुर्घटना में घायल दो पुलिसकर्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.