बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने सीएम बनने का ठान ही लिया है तो अपने दम पर लड़ें चुनाव- संतोष कुमार

जिले में प्रेस वार्ता के दौरान लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति और जन-जाति कल्याण मंत्री ने चिराग पासवान के खिलाफ तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने सीएम बनने की ठान ही लिया है तो उन्हें अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए.

मंत्री संतोष कुमार
मंत्री संतोष कुमार

By

Published : Feb 8, 2021, 9:34 AM IST

औरंगाबाद:जिले में एकप्रेस वार्ताका आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता कार्यक्रम में बिहार सरकार के लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति और जन-जाति कल्याण मंत्री साथ ही हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन भी पहुंचे. उन्होंने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सलाह दी है.

चिराग पासवान के खिलाफ भड़ास
लघु सिंचाई और कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ सिंह उर्फ बबुआ जी के आवास पर प्रेस वार्ता में चिराग पासवान पर जमकर भड़ास निकाली. इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे, कुटुंबा विधानसभा प्रत्याशी श्रवण भुइयां, अर्चना यादव पूर्व प्रमुख बारुण और हम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:बिहार में आज से खुल गए छठी से 8वीं तक के स्कूल, फटाफट जान लीजिए गाइडलाइन

विधान परिषद से एक सीट की मांग
नीतीश सरकार की कैबिनेट विस्तार में हम पार्टी की तरफ से विधान परिषद से एक सीट मांगा गया है. नीतीश गठबंधन में मंत्री पद के लिए भी दावेदारी अपनी पेश की है. साथ ही अगर इस मांग को लेकर घटक दल के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. यदि नीतीश सरकार की कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलती है तो इसमें हम पार्टी किसी प्रकार का मलाल नहीं होगा.

देखें वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लोजपा पूरे बिहार एनडीए के खिलाफ लगभग 150 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. चिराग पासवान ने सीएम बनने की ठान ही लिया है तो उन्हें अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए. जनता के बीच में जाएं बिहार विधान सभा 2025 अकेले दम पर सीएम बनकर दिखाएं. उन्हें अब एनडीए का हिस्सा बनने की सोचकर कीमती वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए.- संतोष कुमार,लघु सिंचाई और अनुसूचित जाति एवं जन-जाति कल्याण मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details