बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पावर प्लांट के पहले इकाई के किया उद्घाटन - Aurangabad

औरंगाबाद के शिवन बिगहा में 660 मेगावाट के पावर प्लांट के प्रथम इकाई का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह ने किया.

औरंगाबाद

By

Published : Sep 6, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 11:53 PM IST

औरंगाबाद: जिले में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह पहुंचे थे. उन्होंने यहां एनटीपीसी पावर प्लांट के 660 मेगावाट की पहली इकाई का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में बिजली पहुंचा दी गई है. देश में बिजली का उत्पादन जरूरत के हिसाब से हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह का बयान

जिले के शिवन बिगहा में 660 मेगावाट के पावर प्लांट के पहली इकाई का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने किया. मंत्री आर के सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज और अधिकारी मौजूद रहे.

'बिजली का निर्यात कर रहा है भारत'
मंत्री आर के सिंह ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में केन्द्र और बिहार सरकार तेजी से काम कर रही है. भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली की निर्यात कर रहा है. आजादी के बाद पहली बार देश में आवश्यकता से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री आर के सिंह

जल्द शुरू होगी दूसरी इकाई
आर के सिंह ने कहा कि शिवन बिगहा के पावर प्लांट की पहली इकाई का उद्घाटन हो गया है. इससे प्रदेश में बिजली के दाम में भी कमी आएगी. इसकी दूसरी इकाई भी जल्द शुरू हो जाएगी. दूसरी इकाई की शुरूआत के लिए जून 2020 का समय दिया गया है. लेकिन इससे पहले ही इसकी शुरूआत करने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details