बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज, छापेमारी के दौरान 20 हजार CFT बालू जब्त - अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान

खनन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अवैध तरीके से भंडारित कर रखे गए बालू को जब्त कर पंजीकृत ठेकेदार आदित्य मल्टीकॉम को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन को रोकने के लिए हमारा छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

sand seized in Aurangabad
औरंगाबाद में खनन विभाग ने की छापेमारी

By

Published : Dec 7, 2020, 7:26 PM IST

औरंगाबाद:खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. जिले के एनीकट स्थित बालू घाट पर छापेमारी कर 20 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

इस कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार के साथ पटना अंचल से उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, छपरा से मधुसूदन चतुर्वेदी और बारूण थाना के एसआई अरविंद सिंह के अलावे कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.

छापेमारी के दौरान मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी

बालू माफिया पर शिकंजा
खनन विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू डंपिंग के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर 4 छापामारी दल बनाए गए हैं. अवैध बालू खनन, डंपिंग एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी की जाएगी.

किसी की गिरफ्तारी नहीं
उप निदेशक ने बताया कि जब्ती के बाद बालू को आदित्य मल्टीकाम कंपनी को सौंपा गया है. हाइवा से सभी बालू का उठाव कर अपने कब्जा में कर लिया गया. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अवैध कारोबारी की पहचान के लिए सीओ बसंत कुमार राय को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिनका काम होगा कि अवैध बालू कारोबार में संलिप्त कारोबारी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details