औरंगाबाद: खनन विभाग ने अवैध खनन करने वाले बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसा. विभाग की कार्रवाई में अवैध बालू लदा 15 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और 1 हाइवा जब्त कर लिया. यह कार्रवाई बारुण के सोन घाटों पर हुई. इससे बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया.
खनन विभाग ने बालू कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 15 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी जब्त - Aurangabad news
खनन विभाग ने अवैध खनन करने वाले बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसा. बारुण थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध बालू लदे 15 ट्रैक्टरों के साथ-साथ अवैध उत्खनन और लोडिंग में लगे 2 जेसीबी व एक हाइवा को जब्त कर लिया गया.
गौरतलब है कि बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ औरंगाबाद जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बारुण थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध बालू लदे 15 ट्रैक्टरों के साथ-साथ अवैध उत्खनन और लोडिंग में लगे 2 जेसीबी व एक हाइवा को जब्त कर लिया गया.
बालू माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
छापेमारी दल में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार और जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार शामिल थे. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया "बालू माफियाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगी.