औरंगाबाद: खनन विभाग और पुलिस ने रविवार को जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान तीन ट्रैक्टर, एक ट्रक और एक पोकलेन को जब्त किया गया. खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन में जुटे लोगों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें-छपरा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों पर पुलिस की कार्रवाई, 24 लाख का वसूला गया जुर्माना
सोन नदी से हो रहा अवैध खनन
गौरतलब है कि बारुण में अवैध बालू खनन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी सोन नदी से बालू खनन का अवैध खेल चल रहा है. इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार और थाना अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में बारुण के एनीकट घाट और नबीनगर रोड से सटे बालू के अवैध खनन स्थल व अवैध रास्तों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में एक अवैध रास्ते को कटवाया गया और बालू लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
"बारुण में अवैध तरीके से बालू खनन कर अवैध रास्ते से निकासी की जा रही थी. इसकी सूचना लगातार मिल रही थी. जांच के क्रम में बालू के एक अवैध रास्ते को कटवाया गया. अवैध खनन में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- मुकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, औरंगाबाद
यह भी पढ़ें-बांकाः अवैध बालू घाटों पर प्रशासन की छापेमारी, 11 ट्रैक्टर सहित एक लोडर जब्त