बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने किया सड़क जाम, समय पर खाना नहीं मिलने का लगाया आरोप - बिहार में कोरोना

औरंगाबाद के दाउदनगर के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने समय पर खाना नहीं दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क भी जाम कर दिया.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 20, 2020, 9:36 AM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर प्रखंड में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने दूसरी बार सड़क जाम कर दिया. प्रवासियों का आरोप है कि सरकार ने जो सुविधाएं निर्धारित की थी, वह सेंटर में नहीं मिल रही है. प्रवासियों का आरोप ये भी है कि क्वारंटीन सेंटर में समय पर खाना नहीं दिया जाता है. इसको लेकर लोगों ने सेंटर से बाहर निकल सड़क जाम कर दिया.

इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. तभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम सहित कई अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया और उन्हें आश्वासन देकर वापस क्वारंटीन किया गया.

प्रवासियों को समझाते अधिकारी

अधिकारियों ने समझाकर भेजा वापस
प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है. उन्होंने जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जा रही है. बीडीओ ने कहा कि अब किसी को भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

प्रवासियों ने किया सड़क जाम

रविवार को भी हुआ था जाम
बता दें कि इससे पहले रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल जिनोरिया में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे 300 लोग एनएच 139 को जाम कर दिया था. वहां भी समस्या कुछ इसी प्रकार की थी. मालूम हो कि क्वारंटीन सेंटर में पत्रकारों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस बाबत प्रवासी अपनी समस्या को लेकर खुद ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details