बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: दोसमा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत, प्रशासनिक लापरवाही का आरोप - सदर अस्पताल

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर लालदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि इंदल सिंह को पेट दर्द और नींद नहीं आने की शिकायत थी. इसकी दवा देकर उसे सेंटर भेज दिया गया था. शनिवार को अचानक ही तबियत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : May 23, 2020, 11:54 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:31 AM IST

औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसडीह पंचायत के मध्य विद्यालय दोसमा क्वारंटाइन सेंटर में 45 वर्षीय प्रवासी मजदूर इंदल सिंह की मौत हो गई.परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई मौत-परिजन
इंदर सिंह 4 दिन पहले स्पेशल श्रमिक ट्रेन से अहमदाबाद से औरंगाबाद लौटा था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन समय से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इंदल सिंह को पेट दर्द और नींद नहीं आने की थी शिकायत
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर लालदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि इंदल सिंह को पेट दर्द और नींद नहीं आने की शिकायत थी. इसकी दवा देकर उसे सेंटर भेज दिया गया था. शनिवार को अचानक ही तबियत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई. कोविड-19 का सैंपल लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

Last Updated : May 25, 2020, 12:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details