औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में मिडिल स्कूल (Middle School in Aurangabad) को अपग्रेड करके हाई स्कूल बना दिया गया है. जहां मिडिल स्कूल अपग्रेड हो गया लेकिन वहां एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई. इस वजह से मिडिल स्कूल के शिक्षक ही हाई स्कूल का कार्यभार संभाल रहे हैं. मामला जिले के कुटुंबा प्रखण्ड के जीव बिगहा गांव गांव का है.
पढ़ें-बिहार का ये सरकारी स्कूल हल्की बारिश में बन जाता है स्वीमिंग पूल, रुक गई पढ़ाई
मिडिल स्कूल में है कई सुविधाएं: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखण्ड का मिडिल स्कूल जीवा बिगहा हमेशा से ही छात्रों से भरा रहता है. पहले जंगल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शिक्षक इधर आने से कतराते थे, लेकिन अब यहां ऐसी बात नहीं है. बता दें कि स्कूल की प्रधानाध्यापक एक महिला हैं और छात्रों की उपस्थिति भी पर्याप्त बनी रहती है. यहां विद्यालय भवन से लेकर खेल का मैदान और शिक्षकों की संख्या भी पर्याप्त है. स्कूल में शौचालय का भी पूरा बन्दोबस्त है.
जर्जर है हाई स्कूल की हालत: साल 2019 में अपग्रेडेशन के बाद बनाए गए हाई स्कूल की हालत मिडल स्कूल से ठीक उलट है. इसका भवन जर्जर हालत में है, शौचालय की भी कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक की इसमें पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है.
"हाई स्कूल की जर्जर हालत के सम्बंध में विभाग को लिखित सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक इसकी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. छात्रों के बैठने के लिए बेंच और डेस्क की मांग विभाग से की गई है."-सबरीन परवीन, प्रधानाध्यापिका