बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ओबरा प्रखंड के अमिलौना मिडिल स्कूल क्वॉरेंटाइन कैंप में अधेड़ की मौत - ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

2 दिन पहले ही वो शख्स सूरत से लौटा था और अमिलौना मिडिल स्कूल के क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहा था. अचानक तेज बुखार के साथ साथ सांस फूलने की शिकायत के बाद परिजनों ने उन्हें ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Aurangabad
Aurangabad

By

Published : May 26, 2020, 8:48 PM IST

Updated : May 27, 2020, 10:23 PM IST

औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखंड के अमिलौना मिडिल स्कूल क्वॉरेंटाइन कैंप में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. शुरुआती जांच में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. डीएम सौरभ जोरवाल ने इसकी जानकारी दी.

अमिलौना मिडिल स्कूल के क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहा था शख्स
2 दिन पहले ही वो शख्स सूरत से लौटा था और अमिलौना मिडिल स्कूल के क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहा था. अचानक तेज बुखार के साथ साथ सांस फूलने की शिकायत के बाद परिजनों ने उन्हें ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी सही जानकारी
बताया जा रहा है कि उस शख्स की हालत को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल से भी उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया था. लेकिन गया ले जाने के रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि अधेड़ की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि इस संबंध में पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी.

Last Updated : May 27, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details