बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बाइक लुटेरा गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, मोटर साइकिल बरामद - बाइक लूटेरा गिरोह

औरंगाबाद में पुलिस ने बाइक लुटेरे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने लूटी गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है.

aurangabad
बाइक लूटेरा गिरोह

By

Published : Oct 13, 2020, 10:24 PM IST

औरंगाबाद: पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर लूटी गयी एक बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर मोड़ के पास की है.

बाइक के साथ गिरफ्तार
लूट की इस घटना में शामिल हिमांशु शेखर को शिवगंज से एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. पुलिस ने जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी धर दबोचने का दावा किया है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर मोड़ के पास से चार अपराधियों ने एक बाइक लूट ली थी. जिसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब इसका वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया तो, पूरा मामला परत दर परत खुलकर सामने आ गया. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी टीम में जो भी पुलिसकर्मी शामिल हैं, उन्हें पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details