बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सरकार सारे सिस्टम को गुलामी की ओर ले जा रही है - भक्त चरण दास

पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा सभाागर में एक सभा का आयोजन किया गया. यह सभा कृषि कानून के विरोध में तीनों काला कानून वापस लेने के संबंध में किया गया है.

भक्त चरण दास
भक्त चरण दास

By

Published : Feb 4, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:30 AM IST

औरंगाबाद:जिले में किसान आंदोलन के समर्थन और किसान विरोधी तीनोंकाला कानून वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा सभागर में सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार 70 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है.

सभा में उपस्थित लोग.

कार्यकर्ताओं का किया हौसला अफजाई
गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सत्येंद्र नारायण सिंहा सभागार में बिहार कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बिहार प्रदेश प्रभारी कांग्रेस भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नाकामियों को गांव-गांव तक ले जाएं. साथ ही किसान आंदोलन की वास्तविकता से भी लोगों को अवगत कराएं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'

सभागार का आयोजन
इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और करगहर विधायक संतोष मिश्रा, औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह शामिल हुए.

सभा का आयोजन.
Last Updated : Feb 4, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details