बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदूषण कम करने के लिए सरकार अपना रही है वैज्ञानिक तरीका- मंत्री ब्रजकिशोर बिंद - Minister Brajkishore Bind in Aurangabad

बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने कहा कि प्रदूषण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार सरकार घर-घर जाएगी.

aurangabad
मंत्री ब्रजकिशोर बिंद

By

Published : Feb 1, 2020, 12:33 PM IST

औरंगाबादः बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री ब्रजकिशोर बिंद औरंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण से बचने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

लोगों को किया गया जागरूक
बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने कहा कि बिहार सरकार जल जीवन हरियाली के तहत कई तरह के काम कर रही है. पर्यावरण में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार बहुत तरह के काम कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि पेड़ पौधा लगाइए और जल संरक्षण कीजिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बोले शिक्षामंत्री कृष्ण नंदन वर्मा- बिहार को इस बजट से हैं ज्यादा उम्मीदें

सरकार अपना रही है वैज्ञानिक तरीका
गौरतलब है कि प्रदूषण को कम करने के ख्याल से बिहार सरकार तरह-तरह के वैज्ञानिक तरीका अपना रही है, जो लोग पहले प्रदूषण केंद्र जाकर अपने वाहन की जांच कराते थे, सरकार अब घर-घर जाकर उनके वाहन की जांच करेगी. अब यह सुविधा वायू प्रदूषण कम करने के तहत घर-घर पर मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details