बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सोन पुल के पास बालू लदे ट्रक से हुई टक्कर में चिकित्सक की मौत - चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार सिंह

जिले के बारुण प्रखंड के सिरिस में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. फिलहाल वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में ड्यूटी कर रहे थे.

चिकित्सा अधिकारी की मौत
चिकित्सा अधिकारी की मौत

By

Published : May 24, 2020, 10:21 AM IST

औरंगाबाद: जिले में लॉकडाउन के बाद भी तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुष डॉक्टर उमेश कुमार सिंह बारुण डेहरी सोन पुल पर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. डॉ. उमेश कुमार सिंह कैमूर जिले के कुदरा के रहने वाले थे. फिलहाल वे औरंगाबाद के वास्तु बिहार कॉलोनी में रह रहे थे.

सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत
डॉ. उमेश कुमार सिंह बारुण प्रखंड के सिरिस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पदस्थापित थे. उनकी पत्नी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. डॉक्टर की मौत के बाद जिले के चिकित्सकों में शोक का माहौल बना हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में कार्य करने वाले लिपिक अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे काफी मिलनसार थे.

चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार सिंह

बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
बता दें कि सोन के तटवर्ती क्षेत्रों में बालू लदे ट्रकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. डॉ उमेश कुमार सिंह बाइक से डेहरी जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे वाहन की लाइट से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details