बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Aurangabad: विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप, पुलिस कर रही जांच - Aurangabad News

औरंगाबाद में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या के बाद उसके शव को गायब कर दिया. मायके वालों को जब घटना के बारे में जानकारी मिली तो वो बेटी के घर पहुंचे, जहां ससुराल के लोग घर में ताला लगाकर फरार थे. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

By

Published : Mar 30, 2023, 11:06 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बरेलीचक गांव में एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां गांव के विमल पटेल पर चारपहिया वाहन के लिए अपनी ही पत्नी को मारकर लाश गायब करने का आरोप लगा है. मृतका सविता उर्फ संध्या का मायका ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव में है. सविता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में कार के लिए शादी के 6 साल बाद गला दबाकर हत्या (woman murdered over dowry in Aurangabad) कर दी और शव को गायब कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार : थैले में बेटी का कटा पैर लेकर थाने पहुंचा पिता, बोला- मुझे इंसाफ चाहिए

दहेज के लिए महिला की हत्या: मामला सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना को लेकर फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. सविता उर्फ संध्या कुमारी का ससुराल हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ पंचायत अंतर्गत बरेलीचक गांव में है. घटना ससुराल में ही हुई है. मृतका के मायके वालों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, घटना के बाद से मृतिका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

मृतका के पिता ने दर्ज करवाया मामला: बताया जाता है कि मृतका के ससुर जनता दल यूनाइटेड के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. मृतिका की पहचान उस गांव निवासी विमल पटेल उर्फ चुन्नू की 28 वर्षीय पत्नी सविता उर्फ संध्या कुमारी के रूप में की गई है. वहीं मृतका का मायका ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव है. गुरुवार को मृतका सविता उर्फ संध्या के पिता भरुब निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बेटी के ससुराल के एक व्यक्ति से मिली. सूचना के बाद वे आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे. जहां घर में ताला बंद था और उसके ससुराल वाले फरार थे.

ससुराल वालों ने गायब किया शव: मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के शव को भी गायब कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी हसपुरा थाना की पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि छह वर्ष पूर्व 31 मई 2017 को हिन्दू रीति रिवाज से लड़के पक्ष वालों की सारे मांगों को पूरा करते हुए धूमधाम से शादी की थी. शादी के एक–दो साल तक सब ठीक ठाक रहा. इसके बाद एक चार पहिया गाड़ी के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. मामले में कई बार समझौता भी हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पिता ने बताया कि वो असमर्थ होने के कारण चार पहिया वाहन देने से इंकार कर दिए. जिसके बाद उनकी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी गई और शव गायब कर दिया गया. मृतका के 2 छोटी मासूम बेटी भी है. घटना के संबंध में हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दहेज हत्या को लेकर मृतिका के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले की छानबीन की गई को पता चला की सभी आरोपी घर से फरार हैं और महिला के शव को भी गायब कर दिया गया है. शव की खोजबीन के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details