औरंगाबाद:जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझरशरीफ गांव में आग लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई. खाना बनाने के दौरान आग लगने से विवाहिता बुरी तरह झुलस गई थी. वहीं पूरे मामले में नगर थाना ने फर्द बयान लेकर हसपुरा थाना भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
औरंगाबाद: खाना बनाने के दौरान आग में झुलसने से विवाहिता की मौत, पुलिस कर रही जांच - Woman dies due to scorching
औरंगाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई.
![औरंगाबाद: खाना बनाने के दौरान आग में झुलसने से विवाहिता की मौत, पुलिस कर रही जांच aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7043435-495-7043435-1588501958692.jpg)
जानकारी के मुताबिक भलुआर मोहल्ला में संजय चौधरी की 28 वर्षीय पत्नी अनिता देवी उर्फ फेकनी देवी खाना बनाने के दौरान कपड़े में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई. आग पकड़ते ही महिला चिल्लाने लगी. परिजन सहित आसपास के ग्रामीण दौड़े तब तक महिला पूरी तरह जल चुकी थी. आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीएमसीएच में मौत
औरंगाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के पति संजय चौधरी सूरत में प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं. संजय चौधरी फिलहाल लॉकडाउन के कारण सूरत में फंसा हुआ है.