औरंगाबाद:भले ही दहेज लेना और देना अपराध हो, लेकिन बिहार में देहज को लेकर महिला पर अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला औरंगाबाद जिले (Aurangabad Crime News) के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां शाहपुर पोखरा मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 22 से एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए पीट-पीटकर अधमरा (Married Woman Beaten Up For Dowry In Aurangabad) कर दिया.
यह भी पढ़ें: बक्सर में दहेज के लिए जलाई गई महिला की मौत, बनारस में चल रहा था इलाज
दहेज के लिए ससुराल वाले करते हैं मारपीट:घायल विवाहिता की पहचान शाहपुर पोखरा मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र प्रजापति के 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है. उसका मायका कुटुंबा थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत के गंगतुआ गांव में है. पीड़िता की मां ने बताया कि वर्ष 2017 में लड़के वालों के सारी डिमांड के अनुसार शादी राजी खुशी से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए फिर से प्रताड़ित करने लगे. दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट किया जाता है.
मांग रहे दो लाख रुपया और सोने की चेन: ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपया, सोने की चेन और एक बाइक मांग कर रहे हैं. दहेज ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसको लेकर पति धर्मेंद्र प्रजापति, ससुर गोविंद प्रजापति, सास शांति देवी, ननद रेणु देवी, पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी सहित पूरे परिवार ने पीड़िता को लाठी-डंडे, लोहे की सरिया से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और घर के बाहर फेंक दिया. इसकी सूचना पड़ोसियों ने विवाहिता के मायके वालों को दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर पीड़ित पीड़िता का इलाज कर रहे हैं. पीड़िता ने घायल अवस्था में बताया कि शादी के पांच साल हो गए हैं. दो बच्चे भी है, लेकिन दहेज के लिए आज तक प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे पहले भी उन लोगों ने तीन बार मुझ पर जानलेवा हमला किया.
"दहेज को लेकर पहले भी कई बार मारपीट की गई थी. पूरा परिवार मिलकर पहले भी तीन बार जानलेवा हमला कर चुका है. शादी के पांच साल बीत गए, दो छोटे छोटे भी बच्चे है. फिर भी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. आज तो हद ही हो गयी, पूरा परिवार मिलकर बेरहमी तरीके से पीटकर अधमरा" - प्रियंका देवी, पीड़ित विवाहिता
यह भी पढ़ेंः'पानी पिला दो.. नहीं तो मर जाऊंगी', बिहार में दहेज के लिए पहले जिंदा जलाया फिर बेदर्दी से तड़पाया