बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: DM के निर्देश पर 11 प्रखंडों के प्रमुख गैस एजेंसी और राशन दुकानों की हुई मैराथन जांच - lock down situation in aurangabad

लॉक डाउन में राशन दुकान और गैस एजेंसी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर डीएम ने मैराथन जांच कराई.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Apr 14, 2020, 12:32 PM IST

औरंगाबाद: जिले में गैस एजेंसी और राशन की दुकानों की मैराथन जांच की गई. जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड पदाधिकारियों ने 11 प्रखंडों में गैस एजेंसी और राशन की दुकानों की पड़ताल की. साथ ही लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का बखूबी पालन किया गया.

लॉक डाउन से सबसे ज्यादा परेशानी मिडिल क्लास लोगों को हो रही है. मिडिल क्लास परिवारों की परेशानी को दूर करने के लिए जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह गैस एजेंसी और राशन दुकानों की नियमित जांच करें. उसी मैराथन जांच के दौरान 11 प्रखंडों के दुकानों की जांच की गई.

राशन डिलर से बातचीत करते अधिकारी

लोगों की शिकायतों पर लिया गया संज्ञान

निरीक्षण के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया और ऑन द स्पॉट उनका निपटारा भी किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के प्रमुखता से पालन के लेकर दुकानदारों को निर्देश दिया गया. साथ ही गैस एजेंसी और राशन की दुकानों के सामने निश्चित दूरी पर गोल घेरा बनाया गया. ताकि सामान लेने जाने वाले आम लोग उस गोल घेरे के भीतर ही रहें और इससे सोशल डिस्टेंस की निश्चित दूरी का पालन हो सके.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के अनुसार स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी. लोगों का कहना था कि क्षेत्र के राशन वितरण और गैस एजेंसियों ले खरीदारी करने में परेशानी आ रही है. जिसकी जांच कराई गई. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की जांच-पड़ताल होती रहेगी. आम लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details