औरंगाबाद:जिले के हसपुरा प्रखंड के हसपुरा बाजार में एक दर्जन दुकानों को जिला प्रशासन के आदेश पर लॉकडाउनउल्लंघन मामले में सील कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने लॉकडाउन को सुनिश्चित कराने को लेकर दुकानों की जांच की.
ये भी पढ़ें:बक्सर: संक्रमित होने के बाद भी लोगों की सेवा में जुटे रहे बक्सर के युवा आकाश सिंह उर्फ रामजी सिंह
दुकानों को किया गया सील
जिले के जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि हसपुरा प्रखंड में बीडीओ, सीओ और एसएचओ की संयुक्त जांच टीम ने कुल 12 दुकानों को सील किया.
ये भी पढ़ेंःवायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !
लोगों से वसूला गया जुर्माना
इनमें से एक मार्केट में 10 दुकानों और हसपुरा मेन बाजार में कुल 2 दुकानों को सील किया गया. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.