बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: शादी के लिए लड़की देखने गए लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, 6 से ज्यादा लोग घायल - औरंगाबाद में सड़क हादसा

औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के पास सड़क हादसे में 6 से अधिक लोग घायल (Many people injured in road accident) हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

औरंगाबाद में सड़क हादसे में कई लोग घायल
औरंगाबाद में सड़क हादसे में कई लोग घायल

By

Published : Feb 6, 2023, 10:42 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे (Raod Accident In Aurangabad) में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. जिसमें 6 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Rohtas : दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा

सड़क हादसे में 6 से ज्यादा घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव, जहां सदर विधायक आनंद शंकर का भी गांव है, शादी के लिए कुछ लोग लड़की देखने गए थे. लड़की देखने के बाद लोग सड़क किनारे खड़े होकर आपस में विचार-विमर्श कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सभी को कुचल दिया. जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गये. सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

सभी का सदर अस्पताल में इलाज जारी: घायलों की पहचान गोह थाना क्षेत्र के रुकुन्दी गांव निवासी पप्पू कुमार के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, इसके अलावा रिंटू कुमार, सुरेंद्र सिंह, टेंगरा गांव निवासी रामजन्म सिंह और अन्य के रूप में की गयी है. वइस घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार: 3 घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं हादसे के बाद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पिकअप वाहन और ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details