औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में एक घर में आग लगने (fire broke out in house in Aurangabad ) से एक ही परिवार के5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की घटना के बाद वहां आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग वहां तुरंत जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया कि आग में घर के अंदर लोग भी फंसे हुए हैं. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतमपुर गांव की है.
ये भी पढ़ेंः Buxar News: शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत
चूल्हे से निकली चिंगारी बनी काल:बताया जाता है कि हेतमपुर गांव में विनय भुइयां के घर दोपहर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से पुआल के छप्पर में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की पास के दो घरों को भी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी. आग से जलकर एक घर की सास, बहू और पोती की झुलस कर मौत हो गई. मृतकों की पहचान गीता देवी, रीना देवी और रानी कुमारी के रूप में हुई है. आग घर के दरवाजे पर लगी थी, जिसके कारण एक भी परिजन बाहर नहीं निकल पाए। सभी घर के अंदर ही घिर गए.