औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद जिले के देवहरा पंचायत (Deohara Panchayat in Aurangabad District) के घेजना गांव में एक घर से निकली जिंगारी ने भयानक रूप ले लिया. इसके बाद आगकी चपेच में आने से गांव में 18 से ज्यादा घर जलकर राख (Many House Brunt In Aurangabad ) हो गये. आग की लटप इतनी तेज थी की पीड़ित परिवारों को घर से कुछ भी सामान निकालने का मौका नहीं लगा. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग के कारण लोखों के मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
पढ़ें-औरंगाबादः शादी के पटाखे से 2 घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
आग लगने बाद गांव में मच गयी अफरा-तफरीः ग्रामीणों ने बताया कि आग की चिंगारी गांव के संजय पासवान के घर से उठी थी. इसके बाद एक-एक कर कई घरों को आग के चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण शारदा पासवान, अजय पासवान, संजय पासवान, मुनिष पासवान, गिरगेश पासवान, दिनेश पासवान, रवि पासवान, योगेश पासवान, गोविंद पासवान, मनोज पासवान, छोटन पासवान, पानपति देवी, रामबली पासवान, दुखद पासवान, रामानुज पासवान, शंभू पासवान, शिवनाथ पासवान, शर्मा पासवान, रूपेश पासवान, शिववचन पासवान सहित अन्य लोगों के घर जले हैं. आग लगने बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.