बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद : लॉकडाउन में मॉल खोलने पर हुई कार्रवाई, स्टोर सील कर प्रबंधक गिरफ्तार - Lockdown violation

लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के साथ ही कुछ गैरजिम्मेदार व्यापारी हदें लांघने पर तुले हैं. दुकानों को खोलने के साथ ही स्टोर और मॉल भी खुलने शुरू हो गए हैं. इसको लेकर प्रशासन ने आज एक्शन लिया.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 27, 2020, 11:53 PM IST

औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित 'V-MART' मॉल पर लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने इस मॉल को सील कर दिया है. इसके साथ ही मॉल के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया है.

व्यापारियों में हड़कंप

गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रेम कुमार और नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिला प्रशासन के आदेश के उल्लंघन के आरोप में मॉल को सील कर दिया गया. पुलिस के इस सख्त रवैये से इलाके की और भी दुकानों में हड़कंप है.

थानाध्यक्ष ने दी चेतावनी

औरंगाबाद जिले के नगर थाना थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में मॉल खोलने का आदेश नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाएगी. मामले में प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी सरकार या प्रशासन के निर्देशों को नजरअंदाज करेगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details