औरंगाबाद:बिहार (Bihar) केऔरंगाबाद (Aurangabad) जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने थाना क्षेत्र के हरिना गांव निवासी 45 वर्षीय ददन सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी और हथियार से ददन सिंह की आंख भी फोड़ दी.
ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: प्रेमिका के सामने प्रेमी को मार डाला, मृतक के परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर बेटे का किया अंतिम संस्कार
इस हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने और मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरिना गांव निवासी ददन सिंह किसी काम से बाजार गए थे. इसी दौरान बाजार से लौटने के क्रम में अपराधियों ने गांव में ही पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद अमौके से फरार हो गए. बदमाशों ने मारपीट के दौरान ददन सिंह की आंख भी फोड़ दी.
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. वहीं परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
इस मामले को लेकर औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. जो भी लोग इस घटना में शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार के थाना प्रभारी की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार