औरंगाबाद: जिले में एक कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सनथुआ मोड़ के पास का है. यहां विद्युत सब स्टेशन निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कार से टक्कर लगने की वजह से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया.
औरंगाबाद: कार और बस की टक्कर में एक घायल, हालत गंभीर - ट्रामा सेंटर बनारस
सासाराम से औरंगाबाद आ रही कार की उसी दिशा से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे कार सवार घायल हो गया.
प्रोजेक्ट मैनेजर से टकराई कार
बताया जा रहा है कि कैब कॉन इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर एस श्रीनिवासन विभागीय काम के दौरान सनथुआ मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े थे. तभी सासाराम से औरंगाबाद आ रही कार की उसी दिशा से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. बस की टक्कर से अनियंत्रित हुई कार पलटती हुई प्रोजेक्ट मैनेजर से टकरा गई. इसके बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों और कार चालक की मदद से प्रोजेक्ट मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में प्रोजेक्ट मैनेजर को पैर में गंभीर चोट आई है. हालांकि, हादसे में किसी और के घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.