बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दो ऑटो के बीच ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर, एक अधेड़ की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. दो ऑटो एकदूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकराकर पलट गयी. जिसमें एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सड़क हादसा
औरंगाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Oct 3, 2022, 3:28 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर दो ऑटो एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ में आपस में टकराकर पलट (Road Accident In Aurangabad) गयी. इस दौरान एक ऑटो में अधेड़ यात्री भी सवार था, जो हादसे के चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अधेड़ को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां जप्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: जमुई में हादसों का दिन: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 घायल, एक की मौत

ओवरटेक के चक्कर में गयी जान: हादसा कुटुंबा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 139 स्थित छकनबार गांव पर हुआ है. जहां दो ऑटो की ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टक्कर (Road Accident While Overtaking In Aurangabad) हो गयी. हादसे में एक 65 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के बोदी बिगहा गांव निवासी रामस्वरूप प्रसाद मेहता (65) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:कैमूर: साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

रिश्तेदार के घर से लौट रहा था मृतक:हादसा उस समय हुआ, जब मृतक अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहा था. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां पुलिस ने परिजनों को मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा गया. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है. इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.


"मामले की सूचना मिलते पर पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी थी. दुर्घटनाग्रस्त एक ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. जबकि चालक फरार हो गए है. इस हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, अब तक मामले में परिजनों की तरफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी"-बलवंत सिंह, थानाध्यक्ष, कुटुम्बा

ABOUT THE AUTHOR

...view details