औरंगाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ईयरफोन लगाकर बाइक चला रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
औरंगाबाद: इयरफोन लगाकर बाइक चला रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत - फेसर थाना क्षेत्र
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर युवक ने ईयर फोन नहीं लगाया होता तो वह जिंदा होता. साथ ही उन्होंने कहा लोगों से बाइक चलाने के दौरान हेलमेट लगाने और मोबाइल का उपयोग ना करने की अपील भी की.
रामा बांध बस स्टैंड पास हुआ हादसा
फेसर थाना क्षेत्र निवासी गुड्डु (25) औरंगाबाद से अपने घर वापस लौट रहा था. घटना के वक्त वह इयरफोन लगा कर बाइक चला रहा था. अभी वह नगर थाना क्षेत्र के रामा बांध बस स्टैंड के पास पहुंचा ही था. तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हेलमेट होता तो बच जाती जान
मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. उन्होंने कहा कि अगर युवक ने हेलमेट लगाया होता तो शायद वह जिंदा होता. साथ ही उन्होंने कहा लोगों से बाइक चलाने के दौरान हेलमेट लगाने और मोबाइल का उपयोग ना करने की अपील भी की.