औरंगाबाद:जिले में एनएच-139 पर अम्बा थाना क्षेत्र के जनता कॉलेज के पास ट्रक और साइकिल के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
औरंगाबाद: ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, एक युवक की मौत, एक अन्य घायल - road accident in aurangabaad
औरंगाबाद में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
![औरंगाबाद: ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, एक युवक की मौत, एक अन्य घायल aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:23:36:1597398816-bh-au-02-haadse-me-maut-vis-byte-pkg-bh10003-14082020090213-1408f-1597375933-408.jpg)
ट्रक ने मारी टक्कर
घायल युवक को आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. यहां फिलहाल उसका इलाज जारी है. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि लूटन पासवान नाम का युवक नई साइकिल खरीदकर अपने एक दोस्त संतोष के साथ संडा से वापस अपने गांव घेउरा लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
घायल को कराया गया भर्ती
वहीं, जिले के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर घायल को फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.