औरंगाबाद:जिले के दाउदनगरसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में सोन नदी के काली स्थान घाट पर पितृपक्ष पूजा के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत (man died due to drowning in sone river at aurangabaad) हो गई. एक सप्ताह के अंदर कुल 4 लोगों की इसी घाट पर डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति पितृपक्ष अमावस्या पर पूर्वजों को पानी देने काली स्थान घाट पर सोन नदी में गया था . वहीं नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे ही शहर में फैली तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: पितृ पक्ष का 13वां दिन: तीन वेदियों में पिंडदान का है महत्व, जानें रहस्य
युवक का नहीं चल पाया पता: बताया जाता है कि पितृपक्ष अमावस्या में अपने पूर्वजों को पानी देने गया एक युवक काली स्थान घाट पर सोन नदी में डूब गया. अभी तक डूबे हुए युवक का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों और गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जारी है. घटना रविवार के सुबह की है. बताया जाता है कि दबगर टोली निवासी स्व. किशोरी प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सोन नदी में पितृपक्ष में पूर्वजों को पानी देने गया था. नदी में गहराई का पता नहीं चल और सोन नदी की तेज धारा में बहते हुए डूब गया.
थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का लिया जायजा:सोन नदी में नियम विरुद्ध बालू की खुदाई से जगह जगह काफी गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण आये दिन इस तरह की दुर्घटना होते रहती है. शव नही मिलने से परिजनों के में कोहराम मचा हुआ है. इसकी सूचना जैसे ही शहर में फैली तो काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ मनोज कुमार गुप्ता और प्रभारी थानाध्यक्ष गिरींद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें:गंगा नदी में डूबे भाई-बहन का शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल