बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Aurangabad: अधेड़ की पीट पीटकर हत्या, आहर में फेंका शव.. आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man beaten to death ) कर दी गई. परिजनों का कहना है कि अधेड़ हल्ला कर रहा था. इस कारण उसकी पिटाई कर दी गई. वहीं पुलिस ने बताया कि शराब पीकर एक अधेड़ हल्ला कर रहा था. इसी बात पर एक युवक ने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 8:21 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man beaten to death in Aurangabad) का मामला सामने आया है. यह घटना जिले के नवीनगर प्रखण्ड में टंडवा थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि हरिहर उरदाना गांव निवासी विजय राम की पीट-पीटकर हत्या की गई है. इस मामले में चुनमुन सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. विजय राम की लाश मनोहारी गांव के मध्य विद्यालय के बगल से बरामद की गई है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: जमीन विवाद में एक शख्स को गोलियों से भूना, मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

हल्ला करने पर की गई पिटाई: घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी मनोहारी गांव के चुनमुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी बात को लेकर मध्य विद्यालय मनोहारी के पास हल्ला हंगामा कर रहा था. इस दौरान गांव के ही चुनमुन सिंह आया और हल्ला करने से मना किया. जब अधेड़ हल्ला करना नहीं छोड़ा तो लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को आहर में फेंक दिया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

शराब पीकर हल्ला कर रहा था अधेड़ः टंडवा थाना में पदस्थ एसआई सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीकर हल्ला हंगामा करने को लेकर अधेड़ व्यक्ति की लाठी डंडे से पीटकर हत्या की गई है. इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अधेड़ की हत्या के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

"शराब पीकर हल्ला हंगामा करने को लेकर अधेड़ व्यक्ति की लाठी डंडे से पीटकर हत्या की गई है. इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया"- संतोष कुमार सिंह, एसआई, टंडवा थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details