बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नल-जल योजना के विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, मुखिया पति समेत चार पर FIR - रफीगंज

परिजनों का आरोप है कि मुखिया पति और उसके समर्थक भट्टू खान को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पौथु थाना में मुखिया पति समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

aurangabad
पीट-पीट कर हत्या

By

Published : Dec 9, 2019, 4:09 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:08 AM IST

औरंगाबादः जिले के पौथु थाना के क्षेत्र ईटार पंचायत में नल जल योजना के विवाद में 40 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना में मुखिया पति समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत ईटार पंचायत के फेसरा टोले तेलिया बीघा में यह घटना घटी है. नल जल योजना को चालू कराने को लेकर विवाद हुआ. फेसरा निवासी 40 वर्षीय भट्टू खान और मुखिया पति एवं समर्थक मोहम्मद इसरार खान के बीच जमकर मारपीट हुई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुखिया पति और उसके समर्थक भट्टू खान को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया. घायल को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद ले कर गए. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने मुखिया पति समेत चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन थाने में दिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी

कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पौथू थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पहुंचे. उन्होंने ने बताया कि नल जल योजना का मोटर चालू करने को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई. मामला बढ़ने से मारपीट की घटना हुई. मारपीट में भट्टू खान गिरकर बेहोश हो गया. मोहम्मद इसरार की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Dec 9, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details