औरंगाबाद: जिले में बच्चा चोरी के अफवाह में एक युवक की पिटाई कर दी गई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. इस घटना में युवक बुरी रुप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयरीबिगहा इलाके का है. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने एक युवक की बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह युवक बुरी से रुप से घायल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.