बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस - child theft case

कुछ ग्रामीणों ने एक युवक की बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक बुरी तरह से रुप से घायल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.

घायल युवक

By

Published : Aug 31, 2019, 2:44 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 7:45 AM IST

औरंगाबाद: जिले में बच्चा चोरी के अफवाह में एक युवक की पिटाई कर दी गई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. इस घटना में युवक बुरी रुप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सुभाष चंद्र झा एसआई

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयरीबिगहा इलाके का है. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने एक युवक की बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह युवक बुरी से रुप से घायल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

थाना एसआई सुभाष चंद्र झा ने बताया कि युवक का इलाज पुलिस की कस्टडी में चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. होश में आते ही मामले की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना की अभी पुष्टी नहीं की गई है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 31, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details