औरंगाबादः जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को चाकू मारने के बाद खुद जहर खा लिया. घटना मदनपुर के शिवगंज बाजार की है. स्थानीय ग्रामीण अचेत अवस्था में युवक को सदर अस्पताल लाए. यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, युवती का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
औरंगाबादः प्रेमिका पर चाकू से हमला कर खाया जहर, इलाज के दौरान प्रेमी की मौत - प्रेमिका पर चाकू से हमला
एसआई राघवेंद्र यादव ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार में चाकूबाजी की घटना के बाद आरोपी युवक ने खुद जहर खा लिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रेमिका की शादी से खुश नहीं था युवक
मृत युवक मदनपुर थाना क्षेत्र के अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन उसकी प्रेमिका की शादी नियामतपुर गांव में देव के साथ हो गई. प्रेमिका की शादी से वो खुश नहीं था. उसने युवती को शिवगंज बाजार में मिलने के लिए बुलाया और उस पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद उसने खुद जहर खा लिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
एसआई राघवेंद्र यादव ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार में चाकूबाजी की घटना के बाद आरोपी युवक ने खुद जहर खा लिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है.