औरंगाबाद: अति नक्सल प्रभावित जिले के जेल के अंदर बार-बार मोबाइल फोन पहुंचने के राज से पर्दा उठ चुका है. जेल प्रशासन ने बाहर से जेल के अंदर मोबाइल फेंक रहे एक युवक को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.
औरंगाबाद जेल के अंदर मोबाइल फेंक रहा युवक गिरफ्तार
औरंगाबाद के जेल के बाहर से एक युवक की गिरफ्तारी की गई है. युवक जेल के अंदर फोन फेंकता पाया गया है.
हालांकि पूछताछ में अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि वो किस कैदी तक मोबाइल पहुंचाने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल अभियुक्त पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. बता दें कि हर बार जेल में छापेमारी अभियान चलाकर मोबाइल पकड़ा जाता था. लेकिन उसके कुछ दिन बाद से ये सिलसिला शुरू हो जाता था.
4 मोबाइल फोन बरामद
औरंगाबाद जिले के जेल अधीक्षक फतेह राज ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार को जेल की दक्षिण दीवार के पास जेल के अंदर मोबाइल फोन फेंकते पाया गया. उसी समय सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा. उन्होंने कहा कि उसके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.