औरंगाबाद: जिले की एक यौन शोषित युवती को गोह पुलिस से जब न्याय नहीं मिला तो उसने इन्साफ के लिए एसपी से गुहार लगाने की सोंची. इसके बाद वह जिला मुख्यालय पहुंच गई. लेकिन वहां पहुंचकर भी वह इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. किसी कारणवश एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
पीड़ित युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने दो साल तक उसका यौन शोषण किया और जब उसने शादी का दवाब बनाना शुरू किया. तब उसने इंकार कर दिया और बतौर दहेज 6 लाख रुपये नगद समेत एक बाइक की मांग कर डाली. हालांकि, उस लड़के को समझाने की हरसंभव कोशिश की गई. लेकिन जब वह नहीं माना तब उसने गोह थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी गई.
6 माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित ने बताया कि गोह पुलिस ने 6 माह बाद भी इस मामले में अभी तक कुछ नहीं किया है. उल्टा गोह थानाध्यक्ष के द्वारा उसे ही डांट कर भगा दिया जाता है. उसने बताया कि एसपी से गुहार लगाने के सिवा अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. जिला मुख्यालय में नहीं रहने के वजह से एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी.