औरंगाबादःअति नक्सल प्रभावित नवीनगर प्रखंड में मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ मौजूद रहे. बैठक के बाद आयुक्त ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण भी किया.
आयुक्त की अधिकारीयों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग
मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ औरंगाबाद के नबीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारीयों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में उन्होंने विकास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण भी किया. ताकि उग्रवाद प्रभावित इलाके के युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके और ये लोग मुख्यधारा में लौट कर अपने काम में लगे रहें.