औरंगाबाद:मगध के कमिश्नर असंगबा चुबा आओ रविवार को औरंगाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर सभाकक्ष में बैठक की. इस दौरान उनके साथ डीएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
मगध कमिश्नर ने मानव श्रृंखला को लेकर की बैठक, लोगों से की अभियान से जुड़ने की अपील - जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल
मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने कहा कि यह मानव कल्याण और सभी के जीवन से जुड़ा हुआ मुद्दा है. इसे सरकारी आयोजन ना मानकर व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है.
मगध कमिश्नर ने लोगों से की अपील
मगध कमिश्नर ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के प्रति आम जागरूकता फैलाने के लिए 19 जनवरी को बनाई जाने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से रूट चार्ट की जानकारी ली. इस दौरान मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह मानव श्रृंखला एक राष्ट्रीय मुद्दे को लेकर बनाई जाएगी. कहा कि यह मानव कल्याण और सभी के जीवन से जुड़ा हुआ मुद्दा है. इसे सरकारी आयोजन न मानकर व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी तनया सुल्तानिया, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार, एसडीपीओ दाउदनगर राजकुमार तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.