औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रेमी युगल जोड़े का शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-महिला सिपाही ने युवती के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
दरअसल, बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के उरदाना गांव निवासी 18 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ राजू गांव की ही विवाहिता 22 वर्षीय रीमा देवी के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, अंतरजतीय होने के कारण इनका विवाह नहीं हो पाया था. दोनों ने भागकर सलैया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों ने मिलकर इनकी हत्या कर दी है.