औरंगाबादःदिन दहाड़े बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने साढ़े चार लाख रुपये की लूट (Loot from bike dikki) की और आराम से चलते बने. घटना नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के एमजी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के पास की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- सारण में उच्चकों ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग से छीने 1.20 लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद
बताया जाता है कि ओबरा थाना क्षेत्र के अंरडा गांव निवासी अमित कुमार ने अपने ममेरा भाई विकास कुमार को आईडीबीआई बैंक से साढ़े चार लाख रुपये निकालने के लिए चेक दिया. इसके बाद रोहतास के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार चेक लेकर बैक पहुंचे और पैसा निकाल कर अपनी होंडा बाइक की डिक्की में पैसे रख दिया. उसके बाद अपनी राइस मिल के सामान की खरीदारी करने लगा.