औरंगाबादः पूरे प्रदेश में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउनलागू है. औरंगाबाद में इसे सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सड़क पर उतरी हुई है. इसका असर भी दिख रहा है. सड़क पर बिना कारण घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, बेवजह घर से निकलने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना
डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरीका सहित एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ दल-बल के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर मौजूद हैं. बिना कारण सड़क पर दिख रहे लोगों को चेतावनी देकर घर भेज दिया जा रहा है.
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा ‘जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में सख्ती से इसका पालन कराया जा रहा है. जिलावासियों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करता हूं.'