बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोकल फोर वोकल' से कुम्हार समाज में खुशी की लहर

औरंगाबाद में अपने हाथों से मिट्टी के दियों को गढ़नेवाले कुम्हारों की दिवाली इसबार फीकी नहीं रहेगी. मिट्टी के दियों का बाजार सज गया है और बड़ी संख्या में लोग इसकी खरीददारी भी कर रहे हैं.

औरंगाबाद
'लोकल फोर वोकल' से कुम्हार समाज में खुशी की लहर

By

Published : Nov 14, 2020, 1:38 PM IST

औरंगाबाद: मिट्टी के दीयों की बढ़ती मांग देखकर कुम्हार समाज में काफी उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसबार देशवासियों से लोकल के लिए वोकल की अपील की थी. पीएम ने कहा था कि इसबार दीये खरीदकर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है. जो कि जिले के कुम्हारों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग

बीते कुछ सालों से चाइनीज उत्पादों की बिक्री अधिक होने से स्थानीय कुम्हारों पर असर पड़ा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर दिवाली की अपील का असर दिखने लगा है. इस बार कुम्हारों के बनाए मिट्टी के बर्तन और दीए की ब्रिकी अधिक है.

'लोकल फोर वोकल' से कुम्हार समाज में खुशी की लहर

'लोकल फोर वोकल' से कुम्हार समाज में खुशी की लहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फाॅर वोकल के आह्वान को ध्यान में रखते हुये खरीददार भी चाइनीज दियों की जगह मिट्टी के दियों को तरजीह दे रहे हैं और बता रहे हैं कि मिट्टी के दिये जलाना उनकी संस्कृति तो है ही, साथ ही साथ ऐसा करने पर कुम्हार समाज के लोगों को आर्थिक फायदा भी पहुंचेगा जो कि इनके अस्तित्व को बचाए रखने के लिये बहुत जरूरी है.

  • मिट्टी की दीए की खरीदने से असली दिवाली कुम्भकार के घर में मनेगी
  • चायनीज उत्पादों की बिक्री हुई कम, कुम्हारों के चेहरे पर लौटी रौनक
  • दीये की बढ़ती मांग को देखकर दीया बनाने में जुटे हैं कुम्हार
  • बाजारों में दीयों की लोग जम कर खरीदारी कर रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details