बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: होली आते ही शुरू हो गई शराब की जमाखोरी, 50 लाख की अंग्रेजी लिकर जब्त

होली पर्व के आने से पहले ही जिले में शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. जगह जगह पर लाखों रुपये मूल्य की शराबों की जमाखोरी शुरू हो गई है. ताजा मामला गोह थाना क्षेत्र के नियामतपुर का है, जहां पुलिस ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की है. पुलिस ने गांव में बने एक गोदाम से यह जब्ती की है.

50 लाख की अंग्रेजी लिकर जब्त
50 लाख की अंग्रेजी लिकर जब्त

By

Published : Mar 1, 2023, 2:03 PM IST

50 लाख की अंग्रेजी लिकर जब्त

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में होली पर खपाने के लिए शराब की बड़ी खेप जमा की जा रही है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 50 लाख कीशराब जब्तकी है. यह कार्रवाई गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव में की है. जहां एक बंद गोदाम में भरी हुए अंग्रेजी शराब जब्त कर पुलिस प्रशासन ने शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

ये भी पढे़ंःऔरंगाबाद: छापेमारी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 4 तस्कर फरार

भारी मात्रा में शराब जब्तः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महापर्व होली को लेकर जिले में भारी मात्रा में शराब मंगवाई गई थी. जहां होली के पर्व में शराब को खपाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन किसी तरह गोह पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव में छापेमारी की. जहां से एक बंद कमरे से अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

थाने लाई गई जब्त शराबः गोह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि छापेमारी के दौरान 1 चार पहिया सूमो वाहन और 1 विक्टा वाहन में शराब भरी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है. इसके बाद पुलिस द्वारा 3 ट्रैक्टर और 1 पिकअप पर अग्रेजी शराब को लादकर गोदाम से थाना पहुंचाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के होली में करोड़ो रुपये कमाने का सपना टूट गया है. छापेमारी से पूरे जिले के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

"बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं. धड़ल्ले से शराब माफिया कारोबार में लगे हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जिले में शांति कायम रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. होली को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है"-कमलेश पासवान, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details