औरंगाबाद: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की अधिसूचना जारी होते ही बिहार में शराब तस्करों का मनोबल भी बढ़ गया है. जिसे लेकर उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गोबराहा गांव के पास की है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में एक ट्रक देसी शराब बरामद (Liquor Recovered) की है.
यह भी पढ़ें -CM साहब घर के सामने सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े बिक रही शराब, कुछ कीजिए...
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गोबराहा गांव से शराब से लदी ट्रक जा रही है. इस सूचना के बाद मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान शराब लदी ट्रक पहुंची. जिसके जांच पड़ताल करने पर ट्रक में तहखाने बनाकर 592 कार्टन शराब रखा गया था.