औरंगाबाद:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के मद्देनजर पुलिस खास चौकसी बरत रही है. वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसे के तहत जिले के दाउदनगर पुलिस (Daudnagar Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. नाटकीय ढंग से एक स्कॉर्पियो वाहन से देसी-विदेशी शराब और एक लोडेड देसी पिस्टल जब्त करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों की बाइक को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें-कहीं डॉक्टर..तो कहीं नेताजी के करीबी के वाहन से शराब हुआ बरामद, हाई प्रोफाइल मामलों पर पुलिस चुप
पुलिस ने शराब के साथ साथ एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल भी जब्त की है. गिरफ्तार धंधेबाजों में आरा जिला के संदेश थाना क्षेत्र के कुशेर निवासी प्रकाश कुमार और दाउदनगर थाना क्षेत्र के शीतल बिगहा निवासी अजीत कुमार शामिल है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दाउदनगर गया रोड में एक गैरेज के पास शराब लदा हुआ एक वाहन खड़ा है. पुलिस टीम दाउदनगर गोह गया रोड पहुंची और वाहन की बाहर से ही जांच की गयी. इसके बाद पुलिस की टीम छिप गयी.
करीब 30 से 45 मिनट के बाद बाइक सवार दोनों धंधेबाज वहां पर आए और अजीत कुमार स्कॉर्पियो का लॉक खोल कर गाड़ी में बैठ गया और स्टार्ट कर दिया. प्रकाश कुमार द्वारा बाइक चलाया जा रहा था. पुलिस ने घेर कर दोनों धंधेबाजों को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.