बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए झारखंड से बिहार लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, औरंगाबाद में जब्त - etv news today

झारखंड से बिहार के लिए शराब की तस्करी लगातार जारी है. औरंगाबाद के उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब को जब्त किया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Liquor recovered during vehicle checking in Aurangabad
Liquor recovered during vehicle checking in Aurangabad

By

Published : Oct 13, 2021, 3:14 PM IST

औरंगाबाद:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) के लिए धंधेबाज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के कुटुंबा थाना (Kutumba Police Station) क्षेत्र के धनीबार के पास उत्पाद विभाग ने शराब से लदी ट्रक को जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -सुपौल गोलीबारी कांड का 12 घंटे में खुलासा, शराब तस्करी को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बुधवार को मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर एनएच-139 पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनीबार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.

तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मालीपुर गांव निवासी तस्कर कमल सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ के क्रम में शराब तस्कर ने बताया कि शराब की खेप को झारखंड से पटना ले जाना था. पंचायत चुनाव के दौरान इसे खपाये जाने की योजना थी.

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार धनीबार के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया और फिर उसकी जांच की गयी. जांच के क्रम में ट्रक से कुल 17 हजार 640 बोतल विदेशी शराब लदा पाया गया. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -ट्रक के तहखाने में छुपाकर रखी थी शराब, लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच पाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details