औरंगाबाद:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) के लिए धंधेबाज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के कुटुंबा थाना (Kutumba Police Station) क्षेत्र के धनीबार के पास उत्पाद विभाग ने शराब से लदी ट्रक को जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें -सुपौल गोलीबारी कांड का 12 घंटे में खुलासा, शराब तस्करी को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बुधवार को मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर एनएच-139 पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनीबार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.